राष्ट्रीय युवा दिवस 2020
आज 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने हेतु हम और आप इस वेब संगोष्ठी पर एक साथ एकत्रित हुए हैं राष्ट्रीय युवा दिवस उस महान युगपुरुष के जयंती का दिवस है जो दिशाहीन हो चुके समाज को उचित दिशा प्रदान कर हिंदू धर्म का अपना गौरव लौटाया साथ ही विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति सभ्यता और गौरवपूर्ण इतिहास को एक विशिष्ट स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह उन्ही की जन्म जयंती है जो सृष्टि व ईश्वर को लेकर हृदय में फूट रहे सवाल अपार जिज्ञासाओं को शांत कराया क्या आपने भगवान को देखा है? क्या आप मुझे भगवान से साक्षात्कार करा सकते हैं ? ऐसे सवालों को सुनकर कई सिद्ध पुरुष ना केवल मौन हो जाते थे अपितु कुछ अनभिज्ञ लोग हंसी ठिठोली किया करते थे । लेकिन किसे पता था जिस सवाल पर लोग आज हंस रहे थे या मौन हो जा रहे थे । वही सवाल उस महान विभूति को उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के सानिध्य प्राप्ति का सशक्त माध्यम बनेगा, और ऐसे महान गुरु का सानिध्य प्राप्त कर धर्म और समाज में व्याप्त कुरीतियों से, अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाएगा ।
*वसुधैव कुटुंबकम* की भावना से ओतप्रोत सिर पर स्वाभिमान की केसरिया पगड़ी पहने धर्म, वेदांत और संस्कृति का प्रचार प्रसार करने निकले जो अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म परिषद में हिंदू धर्म व भारतीयता का परचम लहराया। ऐसे महान व्यक्तित्व को राजस्थान के खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह ने नरेंद्र से विवेकानंद का नाम दिया।
स्वामी जी के शब्दों में
*"किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आए आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं"*
👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंThnq so much....🙏
हटाएं🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंThnq so much🙏
हटाएंBahut sundar 👌👍🙏
जवाब देंहटाएंthanq so much🙏
हटाएंरमणीक,उत्कृष्ट,अतिसुन्दर 🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंThanq so.much🙏
हटाएं