उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन में भस्म आरती हेतु विशेष शुल्क सहित व्यक्तिगत टिकट बुकिंग:-


ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट में 400 टिकट आवंटित होते हैं जिसके लिए सुबह 8:00 बजे लिंक ओपन होता है जो 8:10 तक स्लॉट बुक हो जाते हैं। अतः टिकट बुकिंग हेतु पहचान पत्र एवं फोटो अपने मोबाइल में रखिए। ऑनलाइन बुकिंग काउंटर ओपन होते ही पहचान पत्र एवं फोटो डाल कर पेमेंट सेक्शन में चले जाइए। यहां भी एक व्यक्ति से केवल पांच लोगों के ही स्लॉट बुक होते हैं। जिसमें सभी के पहचान पत्र एवं फोटो अनिवार्यतः अपलोड करने होंगे। 

भस्म आरती में शामिल होने हेतु एक रात पहले अर्थात् यदि 7 तारीख को भस्म आरती में शामिल होना हो तो अब 6 तारीख को लगभग रात 10 बजे भस्म आरती देखने हेतु वेरिफिकेशन कराने हेतु पंक्ति बद्ध होना पड़ेगा। जो 6 तारीख की रात 11.30 बजे मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराएगा। जहां जूते और चप्पल हेतु स्टैंड एवं मोबाइल हेतु एक काउंटर बने होंगे। चूंकि सामान्य टिकट है, अतः वेरिफिकेशन गेट तक जाने हेतु "पहले जाओ पहले पाओ" का सिस्टम होता है। अतः दौड़कर या यथा संभव जल्दी गेट तक पहुंचने का प्रयास करें। अब सुरक्षात्मक चेकिंग के बाद मंदिर के एक हॉल में 7 तारीख की सुबह 3.30 बजे तक बैठाकर रखा जायेगा। जहां टॉयलेट एवं यूरेनल मिल जाते हैं। सुबह 3.30 बजते ही (गर्भ गृह से थोड़े दूरी पर बैठक व्यवस्था रहती है) अंदर भेज दिया जाता है। यहां भी "पहले आओ पहले पाओ" का सिस्टम लागू रहता है। 4.00 बजते ही भस्म आरती प्रारंभ हो जाती है।


वीआईपी दर्शन (अलग अलग प्रकार के वीआईपी दर्शन) हेतु कुछ अतिरिक्त शुल्क के साथ गर्भ गृह से लेकर कुछ दूरी तक बैठा कर भस्म आरती के दर्शन कराए जाते हैं। इसमें ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता और न ही "पहले आओ पहले पाओ" की स्थिति बनती है। इसमें उसी दिन लगभग सुबह 3.00 बजे प्रवेश करा दिया जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फैन नं १ Ep.- III [साजिश]

How to study in lockdown? Part- II

फैन नं १ Ep.-II [गांव चलें]