फैन नं १ Ep -IV [द डैथ]
Poster designed by me, google courtesy.
फैन नं #१
Ep - IV
=THE DEATH (द डैथ)=
(पिछले अंक में आपने पढ़ा कि रुपर्णा और अक्षिता गुरुजी से मिलने गांव पहुंचे। गांव पूरी तरह बदल चुका था। जब वह गुरुजी के बारे में गांव वालों से पूछी तो गांव वाले गुरुजी और उनके लड़के के लापता होने की बात बताए। उसके बाद रुपर्णा शहर आकर कुछ सालों बाद एक बहुत बड़े व्यवसाई से शादी कर ली। उनके दो बच्चे रूत्विका और राहिल थे। कम उम्र में ही रूत्विका बहुत बड़ी कलाकार बन चुकी थी। रूत्विका को उसकी पहली सुपरहिट फिल्म के लिए फिल्म जगत का बहुत बड़ा पुरस्कार मिलने वाला था। पर उससे पहले अचिंत्या, रूत्विका के लिए एक बहुत बड़ी पार्टी करने की बात बोला।)
अब आगे.....
सब लोग पार्टी की तैयारी में जुट गए। रुपर्णा गेस्ट लिस्ट तैयार कर रही थी। राहिल और रूत्विका भी अपने कुछ दोस्तों की लिस्ट रुपर्णा को दिखाए। रुपर्णा, रूत्विका के लिस्ट से एक दो का नाम काटी और राहिल के लिस्ट से बहुत से उसके दोस्तों का नाम काट दी। राहिल को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने रुपर्णा के साथ बहस किया, फिर गुस्से में वहां से चला गया।
रुपर्णा, अक्षिता को फोन कर कुछ बात की और राहिल के बारे में बताई। फिर पार्टी की व्यवस्था देखने घर आने को बोली। रुपर्णा (फोन को हाथ में पकड़े हुए), काश गुरूजी भी आज यहां होते।(खुशी चेहरे पर रखे, हल्की सी मुस्कान के साथ)। अचानक एक सुरक्षाकर्मी - माफ कीजिएगा मैम! रुपर्णा थोड़ी चौक गई। सुरक्षाकर्मी - निमंत्रण पत्र के लिए कुछ फॉर्मेट आए थे मैम। ठीक है उनको यहां रख दो (रुपर्णा)। वह फॉर्मेट को चेक कर, सबसे अच्छे और सुंदर निमंत्रण पत्र का चयन करने में व्यस्त थी, तभी फोन की घंटी बजी। रुपर्णा फोन पर किसी से बात कर रही थी, अक्षिता को आते देखकर फोन रख दी। रुपर्णा ने अक्षिता को पार्टी की पूरी जानकारी दी।
अक्षिता भी पार्टी को शानदार बनाने के लिए रुपर्णा के साथ मिलकर काम की। सारी व्यवस्था करने के बाद अक्षिता पार्टी में मिलने की बात कह कर चली गई और साथ में निमंत्रण पत्र और गेस्ट लिस्ट को भी ले गई और सबको निमंत्रण पत्र बांटने की जिम्मेदारी उसने ले ली।
पार्टी के दिन सुबह से रुपर्णा की तबीयत थोड़ी खराब थी, पर वो सभी से पार्टी की तैयारी करने को बोली। अक्षिता कुछ दवाई उनके पारिवरिक डॉक्टर की सलाह से उसे खाने के लिए दी। अक्षिता, उसे आराम करने को बोली। इतने में ब्यूटीशियन आ गई। सभी अपने अपने काम में लग गए।
शाम होते होते पार्टी में मेहमान आने शुरू हो गए। सभी का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत हुआ। इतना भव्य और आकर्षक प्रवेश मार्ग सभी का मन मोह ले रहा था। सभी लोग रुपर्णा और रूत्विका को बधाई दे रहे थे। एक महिला बहुत समय से रुपर्णा की नजर में थी, जो पार्टी में अनजानी सी दिखाई दे रही थी। तभी रुपर्णा ने देखा कि अक्षिता उस महिला से कुछ बात कर रही। जैसे ही अक्षिता वहां से गई, रुपर्णा उस महिला से मिलने के लिए उसके पास पहुंचने वाली ही थी, कि तभी अचिंत्या, रुपर्णा से कुछ बात करने के लिए पार्टी से बाहर ले गया। दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कुछ बहस जैसा हो रहा था। (वह महिला अंदर से देख रही थी)
रुपर्णा अपने चेहरे का भाव बदलते हुए, बिना किसी को बताए अपने कमरे में चली गई। उस महिला ने उसी समय किसी से मोबाईल पर बात की। अक्षिता, रुपर्णा को जाते हुए देख कर, अचिंत्या के पास बाहर जाकर मिली।
इधर पार्टी में सभी मेहमान लोग रूत्विका को बधाई दे रहे थे। उसके साथ फोटो खींचवा रहे थे, तो कुछ लोग डांस कर रहे थे। थोड़े ही समय में सभी बड़े निर्माता और निर्देशक पार्टी में पहुंचे। सभी लोगों का स्वागत बहुत ही शानदार और भव्य रूप में हुआ।
बहुत देर से रुपर्णा पार्टी में कहीं दिखाई नहीं दी, सब लोग रुपर्णा को पूछने लगे। अचिंत्या कुछ बहाना करके कमरे की ओर गया। अचिंत्या, रुपर्णा को आवाज़ दिया, पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने दरवाजे को बहुत बार खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अचिंत्या सोचा हो सकता है वह बॉथरूम में हो।
थोड़ी देर में फिर से अचिंत्या, कमरे का दरवाजा नॉक किया और रुपर्णा को जल्दी बाहर आने को बोला, इस दौरान उसने रुपर्णा को कई बार फोन कॉल भी किया, पर कोई उत्तर नहीं मिला। इतने में अक्षिता भी कमरे के पास आ गई। उसने भी रुपर्णा को आवाज़ दी। फिर परिवार से कुछ लोग और कमरे के पास आ गए। बहुत समय तक कोई जवाब नहीं आने पर, कमरे का दरवाजा तोड़े।
जैसे ही अचिंत्या अंदर देखा उसकी आंखे खुली की खुली रह गई । वह पूरी तरह से मूक हो गया। अक्षिता और बाकि लोग अंदर देखे तो........... सबके पांव तले से धरती गायब हो गई...... सब हक्का बक्का रह गए..... रुपर्णा कमरे में दरवाजे के पास अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसके दाएं हाथ की उंगलियों अकड़ी हुई थी। कुछ लोग उसे उठाकर बिस्तर पर लिटा दिए। डॉक्टर पहुंचे....
चेक करने के बाद (डॉक्टर) ..... Sorry! She is no more.
(आखिर रुपर्णा की मौत साधारण है या कुछ और...?????😕😒😔.... अगले अंक में)
Suspence..... super 👌
जवाब देंहटाएंThnqqq....soo much.🙏🙏🙏🙏🙏
हटाएं