फैन नं - १ Ep. - V [An Unknown Call]
Image - Google courtesy फैन नं #१ Ep. - V = [ An Unknown Call ] = ( पिछले अंक में आपने पढ़ा कि गेस्ट लिस्ट में रूत्विका एवं राहिल के कुछ दोस्तों के नाम रुपर्णा ने काट दिए। राहिल को अच्छा नहीं लगा वह रुपर्णा के साथ बहस किया फिर गुस्से में वहां से चला गया। अक्षिता ने पार्टी की व्यवस्था और निमंत्रण पत्र बांटने की जिम्मेदारी स्वयं ले ली। पार्टी के दिन रुपर्णा की तबीयत थोड़ी खराब लग रही थी, अक्षिता ने पारिवारिक डॉक्टर की सलाह से कुछ दवाएं दी। पार्टी में सभी बड़े निर्माता और निर्देशक रुपर्णा और रूत्विका को बधाई दे रहे थे। रुपर्णा,अचिंत्या...