पैसाें की चाह
(सौजन्य गूगल) = पैसाें की चाह = एक गाँव में मिथिलेश नाम का बहुत ही होनहार लड़का था । जिसके साथ घटित एक घटना आज मैं आपको बताने जा रहा हूं। यह बात कुछ एक दो महीने पहले की है । मिथिलेश एक दिन अपने ताऊ जी के घर घुमने के लिए गया था। वह अपने बड़े भाई के पास जाता है, और पूछता है, पैसा कमाने का सबसे सरल तरीका कौन सा है ? बड़े भाई ने उसे ईमानदारी की चार पांच वाक्य सुनाएं और फिर कहने लगा कि अभी उम्र तुम्हारे पैसे कमाने की नहीं है। अभी पढ़ाई में ध्यान दो और अपने आगामी परीक्षा की तैयारी में लग जाओ । उसके बाद फिर जब तुम्हारी उम्र हो जाएगी। तब तुम पैसे कमाने के बारे में और अपने जवाबदारी के बारे में सोचना । कुछ बातचीत करने के बाद मिथिलेश चला गया । मिथिलेश बहुत ही होशियार था, आप समझ ही गए होंगे। कुछ दिन बाद जब वह विद्यालय गया। तब वहां उसके कुछ दोस्तों ने उसे एक योजना के बारे में जानकारी दी । जिसमें बिना...