फैन नं १ Ep.- III [साजिश]
Poster designed by me with the help of google image. फैन नं #१ Ep.-III = साजिश = (पिछले अंक में आपने पढ़ा कि राधिका मुंबई में एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थी। मायानगरी ने उसे रुपर्णा नाम दिया। अक्षिता और रुपर्णा में अच्छी दोस्ती हो गई थी। रुपर्णा को गांव की बहुत याद आती है और अक्षिता के साथ वह गांव के लिए निकल जाती है। अब आगे....) गाँव को देख कर रुपर्णा एक दम से स्तब्ध रह गई। गाँव पूरी तरह बदल चुका था। गांव में अधिकतर लोग अब शिक्षित और अपने अपने रूचि के अनुसार काम करने लग गए थे। कहीं नृत्य शाला, व्यायाम शाला, विविध प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम और कार्य शाला , लघु उद्योग खुले थे तो गांव प्राकृतिक चिकित्सा एवं नई तकनीकी का प्रयोग कर रहा था। गांव की सोच और काम करने के त...