मोबाइल - एक गिफ़्ट -३ [ पैसों का जुगाड़ ]
सौ. गूगल इमेज = मोबाइल - एक गिफ़्ट = < भाग - ३ > [ पैसों का जुगाड़ ] कहानी अंक - २ में अब तक...... राहुल, महेश को उसके जन्मदिन पर गिफ़्ट मे मोबाइल देता है और साथ ही मिथिलेश के एक्सीडेन्ट के बारे में बताता है। जैसे ही मिथिलेश, महेश के घर पहुँचता है, महेश उससे माफ़ी मांगता है । राहुल और मिथिलेश के बार बार पुछने पर महेश अपने उदास होने का कारण बताता है कि... जिस बाईक वाले के कारण मिथिलेश गिरा वह बाईक वाला कोई और नहीं महेश खुद था । [ अब आगे...... ] महेश( मिथिलेश की ओर घबराते हुए देख कर कहता है )- मैं ..तुझे गिराना नहीं चाह रहा था। मैं तो बस चुपके से तेरे पीछे पॉकेट से मोबाइल न...